उत्तराखंड

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ, उत्तराखंड जल संस्थान ने मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग से की मुलाकात,रखी ये मांग

देहरादून।आज उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ, उत्तराखंड जल संस्थान का प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूर्व में प्रेषित मांगों के संबंध में मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून को ज्ञापन दिया गया ।ज्ञापन की सभी मांगों को मुख्य महाप्रबंधक द्वारा स्वीकार कर लिया गया है ।कुछ प्रमुख मांगे जिसमें नई टिहरी के अधिशासी अभियंता को हटाए जाने संबंधी मांग की गई थी पर मुख्य महाप्रबंधक द्वारा इस प्रकरण में स्वयं के स्तर से जांच कर करवाई करने हेतुअश्वस्त किया गया।

वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम- 2017 को लागू किए जाने जल जीवन मिशन के लिए नई विंग के निर्माण एवं विभागीय ढांचे को बढ़ाए जाने की मांगों के संबंध में प्रस्ताव गठित कर शासन स्तर को प्रेषित करने हेतु अश्वस्त किया गया। वार्ता किए जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में इं. मनोज बर्गली, प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ उत्तराखंड जल संस्थान इं. जयपाल सिंह चौहान, प्रांतीय महासचिव इं. बीएस रावत ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष इं.यशवंत रावत, मंडलीय अध्यक्ष गढ़वाल इं. विनोद पांडे संरक्षक इं. बदरे आलम इंजीनियर त्रेपन सिंह रावत, इं. संजय कुमार शर्मा, इं.अभय भंडारी इं.अनिरुद्ध भंडारी, इं. शेखर जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *