उत्तराखंड

मांगे पूरी न होने पर ग़ुस्से में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, पेयजल निगम , 28 जनवरी को मुख्यालय में दी धरने की चेतावनी

देहरादून।आज दिनांक 6 जनवरी 2023 को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, पेयजल निगम की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक एकता सदन जोगीवाला में संपन्न की गई। बैठक में प्रबंधन को पूर्व से निर्गत पत्र पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं संपूर्ण प्रदेश से आए हुए पदाधिकारियों द्वारा यह पाया गया कि दिनांक 6 जनवरी 2023 तक पेयजल निगम प्रबंधन द्वारा लंबित किसी भी समस्या के निस्तारण संबंधी कोई आदेश नहीं किया गया है एवं केवल आदेशों को जारी करने हेतु अथवा मांगों के निस्तारण हेतु एक-दूसरे के पाले में गेंद सरकाई गई है।

अतः बाध्य होकर संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 14 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक संपूर्ण प्रदेश में अत्यधिक सक्रियता के साथ सदस्यों के मध्य जागरूकता अभियान चलाया जाएगा एवं दिनांक 28 जनवरी 2023 को प्रधान कार्यालय पेयजल निगम में प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरने का आयोजन किया जाएगा।

उक्त धरना कार्यक्रम में ही अगले तक आंदोलन कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।बैठक में एनपीएस कार्मिकों की समस्याओं, रिक्त पदों पर पदोन्नतियों, जूनियर इंजीनियर को 30 लीटर पेट्रोल की अनुमन्यता, संशोधित मकान किराया भत्ता, आदि लंबित मांगों पर चर्चा की गई।

यह भी निर्णय लिया गया कि समस्त सम्बद्ध कार्यालयों में श्रेणी अनुमन्यता के आधार पर अधिशासी अभियंताओं को अनुमन्य कराए जाने अनुबंधित वाहनों की विगत 6 माह की लॉगबुक की प्रति सूचना अधिकार के अंतर्गत प्राप्त की जाएगी एवं इस पर होने वाले व्यय का आकलन किया जाएगा, क्योंकि वित्तीय आय के आधार पर ही वर्तमान तक कनिष्ठ अभियंताओं को, जिन्हें सर्वाधिक क्षेत्र भ्रमण करना पड़ता है, वर्तमान तक 30 लीटर पेट्रोल अनुमन्य नहीं कराया जा रहा है।बैठक में क्षेत्रों के विभिन्न कार्यालयों रुद्रप्रयाग, गंगोलीहाट, भिकियासेन, एवं रानीखेत में हो रही अनियमितताओं के संबंध में भी सूचना अधिकार लगाए जाने का निर्णय लेकर भविष्य में पोल खोल दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इंजीनियर रामकुमार प्रांतीय अध्यक्ष, अरविंद सिंह सजवाण, चेयरमैन संघर्ष समिति, अजय बेलवाल महासचिव प्रकाश जोशी सचिव, दिनेश दवाण प्रचार प्रचार सचिव, भजन सिंह चौहान वाइस चेयरमैन, प्रमोद नौटियाल कार्यालय सचिव, भुवन चंद्र जोशी कुमाऊं अध्यक्ष, इं0 सलमान जनपद सचिव हरिद्वार, सुबोध थपलियाल जनपद सचिव टिहरी, मातबर सिंह बिष्ट जनपद अध्यक्ष देहरादून, कुलदीप कुमार जनपद सचिव देहरादून, करण सिंह गढ़वाल उपाध्यक्ष, अमर सिंह शाखा अध्यक्ष देहरादून, अनूप भंडारी प्रांतीय उपाध्यक्ष, सुभाष कोटनाला विद्युत यांत्रिक उपाध्यक्ष, प्रमोद चंद्र कोठियाल सचिव प्रोन्नत, आर0सी0 कंसवाल वित्त सचिव, इंदु उनियाल संगठन सचिव महिला एवं अरुण कुशवाहा जनपद अध्यक्ष हरिद्वार आदि डिप्लोमा इंजीनियर्स पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *