उत्तराखंड

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने हल्द्वानी शाखा मे चल रहे भ्रष्टाचार कि उच्च स्तरीय जांच की मांग की

हल्द्वानी । अधिशासी अभियंता कार्यलय परिसर तिकुनियां हल्द्वानी मे उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक आहूत कि गई। बैठक में देहरादून, मसूरी, विकासनगर, हरिद्वार, रुड़की चमोलि रामनगर, काशीपुर हल्द्वानी, नैनिताल, रुद्रपुर भीमताल रानीखेत, सल्ट, भवाली  आदि जगहों से भारी संख्यां मे कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।

सभा को सम्भोधित करते हुए प्रांतिय अध्यक्ष श्री संजय जोशी एबं प्रांतिय महामंत्री श्री रमेश बिंजोला  द्वारा अपने सम्बोधन मे कहा गया कि पूर्ब माँग पत्र पर अगर बिधिवत् आदेश कर्मचारी हित्तों मे 22 फरबरी तक नहीं किया जाता है तो कर्मचारि संघठन जल भवन नेहरू कालोनी देहरादून मे चरण बढ़ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष धन सिंह नेगी, अध्य्क्ष रामचन्द्र सेमवाल,महेश राम ने सभा को सम्भोधित करते हुए बिभाग के हल्द्वानी शाखा मे चल रहे भ्रष्टाचार कि उच्च स्तरीय जांच कि माँग कि गई। सभा को सम्भोधित करते हुए मंडलियां अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी एबं मंडलियां महामंत्री शिशुपाल सिंह रावत ने सभा को सम्भोधित करते हुए अहवान किया गया कि बिभाग द्वारा कर्मचारियों के हाल् हि मे किये गये स्थानांतरण शीघ्र् निरस्त् किये जाये तथा कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करें।

कुमाऊं मंडल अध्यक्ष रमेश चन्द आर्य एबं महामंत्री मनोज सक्सेना द्वारा अपने सम्बोधन मे कहा कि सभी कर्मचारी एकजुट होकर आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें सभा को श्री रमेश शर्मा, रामप्रसाद चन्दोला, सतीश paarcha, सम्पूर्ण सिंह लाल सिंह रौतेला, के के बुधनी उमा देवी दीपा रावत, उषा देबी, विजय शाह, हेमंत भट्ट,, धूम सिंह सोलंकी, धन सिंह चौहान आर के जोशी, पुरण बेलवाल ,भारत सिंह रावत, अमित कुमार, नथी सिंह बिष्ट, राजकुमार अग्रवाल, सन्नी कुमार ,राजेश शर्मा, आदि कर्मचारियों ने सभा को संबोधित किया निबेदक् रमेश binjola प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघठन उत्तराखंड प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *