Saturday, May 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पौड़ी जिले के बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायतों और समस्याओं का अब मौके पर कराएं समाधान

पौड़ी।बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। यदि आप बिजली बिल की गड़बड़ी, खराब मीटर समेत अन्य समस्याओं को लेकर लंबे समय से परेशान हैं और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं।ऊर्जा निगम के अधिकारी खुद आपके दरवाजे पर पहुंचकर समस्याओं का समाधान करेंगे।

ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता पौड़ी इं.रवि राजौरा ने पौड़ी जिले के सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है की विद्युत समस्या के समाधान हेतु अपने निकटतमवर्ती विद्युत शिविर में जाकर अपनी समस्याओं कों सम्बंधित अधिकारी कों बताएं और निस्तारण करवाएं।

उन्होंने कहा विद्युत शिविर में बिजली विभाग के अधीक्षण, अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहेंगे। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता पौड़ी ने कहा है कि जिले के ज्यादा से ज्यादा बिजली उपभोक्ता जिनको बिजली संबंधी समस्याएं हो रही हैं वह अपने निकटतमवर्ती विद्युत शिविर में जाकर अपनी समस्या संबंधित अधिकारी को बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *