उत्तराखंड

NationalVoteresDay#राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने राजभवन में प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं को मतदाता बैज व पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

देहरादून।NationalVoteresDay के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने राजभवन में प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं को मतदाता बैज व पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने जागरूकता हेतु निर्वाचन आइकॉन पद्मश्री श्री कल्याण सिंह रावत व श्री प्रीतम भरतवाण को सम्मानित किया। राज्यपाल श्री सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार किये गये कैलेंडर का विमोचन कर उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई। राज्यपाल ने प्रथम बार मतदाता बन रहे युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि हमारे जीवंत लोकतंत्र के संचालन में चुनाव प्रक्रिया की प्रमुख भूमिका है। उन्होनें कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास के लिए ईमानदार, कर्मठ, कुशल जनप्रतिनिधि चुने जाने जरूरी हैं। इस कार्य की सफलता के लिए मजबूत चुनाव प्रणाली और जागरूक मतदाता का होना आवश्यक है व मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी होना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *