उत्तराखंड

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन की मुख़्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग से वार्ता रही सकारात्मक,आगामी 24 और 25 फरवरी होने वाला धरना हुआ स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन,उत्तराखंड का एक प्रतिनिधि मंडल आज जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग से मिला। वार्ता में जल संस्थान के जीएम आर.के रोहिल्ला,सचिव प्रशासन एस.के.गुप्ता आदि मौजूद रहे।मुख्य महाप्रबंधक से कर्मचारी संगठन की वार्ता सकारात्मक रही।वार्ता के बाद उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने आगामी 24 और 25 फरवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया।वार्ता में विभाग ने कर्मचारी संगठन को कहा कि 3 दिन आयुष्मान कार्ड बनने के लिए धनराशि प्रत्येक अधिशासी अभियंता कार्यालय में भेज देंगे।विभाग ने कहा फील्ड कर्मचारियों को 1200 रुपये वाहन भत्ता दिया जाएगा,राजस्व सेल का गठन कर दिया गया है।समूह ‘घ’ से ‘ग’ में विभागीय परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी।पंप चालक संवर्ग का तीसरा पद पंप हाउस अधीक्षक ग्रेड वन ढांचे में स्वीकृत करा दिया जाएगा।संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर उनके पद ढांचे में स्वीकृत कराए जाएंगे।पीटीसी कर्मचारियों का मानदेय बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।

वार्ता में उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन,उत्तराखंड के अध्यक्ष संजय जोशी,प्रदेश महामंत्री रमेश बिंजोला,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धन सिंह नेगी,प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र सेमवाल,मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा,मंडलीय महामंत्री शिशुपाल रावत,कुमाऊं मंडल महामंत्री रमेश आर्य,अमित कुमार,सतीश पारछा,अशोक हरदायल,रमेश चन्द्र शर्मा,राजकुमार अग्रवाल,संजय शर्मा,राजपाल,मणिराम व्यास,जीवानंद भट्ट,धन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *