उत्तराखंड

सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुजराडा करणपुर एवं ग्राम पंचायत हरियावाला कलां में पेयजल योजना निर्माण कार्यों का शुभारंभ

देहरादून। विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुजराडा करणपुर एवं ग्राम पंचायत हरियावाला कलां में पूजार्चन कर पेयजल योजना निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। गुजराड़ा करणपुर में ₹ 243.47 लाख की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य संपन्न होगा। जिस से ग्राम आकूवाला, गुजराड़ा करणपुर, आकुवाला और दयानगर की लगभग एक हजार जनसंख्या को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। दूसरी ओर हरियावाला कलां पेयजल योजना का निर्माण कार्य ₹ 270.32 लाख की धनराशि से पूर्ण होगा जिससे क्षेत्र के लगभग 2000 ग्रामवासी लाभान्वित होंगे। योजना में नलकूप छिद्रन, सतही जलाशय निर्माण, ऊर्ध्व जलाशय निर्माण एवं मरम्मत, पाइप लाइन बिछाने का कार्य, घरेलू जल संयोजन , तत्संबंधी कार्य आदि सम्मिलित हैं। इसके अलावा कंजर्वेशन कार्यों के अंतर्गत सोक पिट, सेमी सर्कुलर ड्रेन निर्माण, चाल खाल निर्माण, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण, रिचार्ज पिट निर्माण, पशुचराई का निर्माण कार्य आदि भी सम्मिलित हैं।

विधायक ने कहा की हर घर तक जल पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर हैं। विधानसभा सहसपुर में भी हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की पेयजल योजनाओं के पूर्ण होने पर संबंधित ग्रामवासियों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा और पेयजल की समस्या से ग्रामवासियों को निजात मिलेगी। विधायक ने जल संस्थान के अधिकारियों को समय के साथ पेयजल योजना के निर्माण कार्य को सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने विधायक का आभार और धन्यवाद वक्त किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता बीएस रावत, कनिष्ठ अभियंता भंडारी समेत हरियावाला कलां में ग्राम प्रधान रजनी देवी, विधायक प्रतिनिधि अशोक नेगी, मनोज धीमान, बीडीसी संदीप धनई, वीरेंद्र रावत, अनिल धीमान रजनीश सिंह, उप प्रधान गंभीर खैरोला, मंजीत नेगी मौजूद रहें।

वहीं गुजराड़ा करणपुर में ग्राम प्रधान बीर बहादुर क्षेत्री, बीडीसी संदीप धनई, दरियाव सिंह तोमर, राजेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, रमेश राणा, विनीता चौहान, कै परमवीर सिंह आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *