ऋषिकेश।चार धाम यात्रा का आगाज 22 अप्रैल से होने जा रहा है। लेकिन यात्रा आरंभ होने से पहले यात्री सुविधाएं जुटाने की वजह अगस्त में सामने आ रही हैं ।बुधवार को चार धाम बस टर्मिनल कंपाउंड का बिजली का कनेक्शन ऊर्जा निगम ने काट दिया ।ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड का पिछले 1 साल से 11लाख रुपए का बिजली का बिल बकाया चल रहा है ।इस बाबत नगर निगम से कई बार पत्राचार किया लेकिन बिजली बिल की धनराशि का भुगतान नहीं किया गया ।वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले सत प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए अभियान चल रहा है।इसके तहत बुधवार को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड का बिजली का कनेक्शन काट दिया है। कनेक्शन कटने से यात्री सुविधा केंद्र यात्री पंजीकरण केंद्र यात्री प्रतिक्षालय व्यवस्था पर असर पड़ा है।अधिशासी अभियंता ने बताया कि बकाया धनराशि जमा करने के बाद विद्युत कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।