उत्तराखंड

केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का DM ने लिया जायजा, 15 अप्रैल तक काम पूरा करने के निर्देश

रुद्रप्रयाग।केदारनाथ धाम में बीते दिनों बिगड़े मौसम की वजह से यात्रा की तैयारियां प्रभावित हुई थी। हालांकि अब मौसम जैसे ही साफ हुआ तो प्रशासन फिर से केदारनाथ धाम की तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने ग्राउंड पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। शनिवार को डीएम ने चंद्रापुरी से गौरीकुंड घोड़ा – पड़ाव तक स्थलीय निरीक्षण कर केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने एनएचआई, डीडीएमए,सुलभ पेयजल और विद्युत विभागों को निर्देश दिए कि 15 अप्रैल तक सभी कार्य को पूर्ण कर लिया जाए।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता न बरती जाए। इसके अलावा डीएम ने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के अलावा जिन स्थानों में पैच वर्क का कार्य किया जाना है वहां पेच वर्क पर का कार्य करने को कहा। डीएम ने निर्देश दिए कि सीतापुर सोनप्रयाग और केदारनाथ धाम सहित जो भी शौचालय का निर्माण किया जा रहा है उन्हें तेजी से किया जाए।डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि चंद्रापुरी में पुल पर रेलिंग का कार्य तत्परता से पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही जिन दुकानों का अधिग्रहण किया गया है उन दुकानों का भी तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए ताकि यात्रा के दौरान जाम की स्थिति ना बने। इसके साथ ही गौरीकुंड तक रोड कटिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *