उत्तराखंड

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की शाखा देहरादून की आज हुई महत्वपूर्ण बैठक,धरने प्रदर्शन की दी चेतावनी

देहरादून।आज उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की शाखा देहरादून की मासिक बैठक का आयोजन प्रांतीय कार्यालय ‘सद्भावना भवन’ यमुना कॉलोनी देहरादून में किया गया।बैठक की अध्यक्षता इं.पूजा श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष देहरादून डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ तथा बैठक का संचालन इं.दिनेश बर्मन शाखा सचिव द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्य द्वारा प्रथम चरण के आंदोलन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम हेतु सभी सदस्यों द्वारा एकमत से आंदोलन को सफल बनाएं जाने हेतु विस्तार पूर्वक अपने विचार रखे। इं.एसएस चौहान प्रांतीय अध्यक्ष एवं इं.मुकेश रतूड़ी, महासचिव ने कहा कि महासंघ की लंबे समय से लंबित समस्याओं का निराकरण ना होने के कारण 8 मई 2023 से पांच दिवसीय जनपद वार धरना कार्यक्रम प्रस्तावित है।यदि समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो महासंघ को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

 

परसूएसन समिति के अध्यक्ष इं.अनिल पंवार ने कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा अवगत कराया की शासन स्तर पर विभिन्न दौर की वार्ता के पश्चात भी हमारी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया है है। जिस कारण महासंघ के सदस्यों में रोष उत्पन्न हो रहा है और सरकार इंजीनियरों को आंदोलन की ओर धकेल रही है। जिसका सीधा असर सड़क पानी बिजली पर होने के कारण राज्य में प्रस्तावित g20 सम्मेलन प्रभावित होगा।

बैठक में इं.जगमोहन सिंह रावत मंडल अध्यक्ष,इं.समीक्षा शर्मा मंडल उपाध्यक्ष, इं.आर.सी शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग, इं.आशीष यादव जनपद,सचिव इं.वीरेंद्र गुसाईं प्रांतीय अध्यक्ष, इं. होशियार गुसाईं, इं.ललित मोहन बेंजवाल, इं. शांतनु शर्मा,इं.संदीप कुमार, इं.सोनू कुमार उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *