Home अंतर्राष्ट्रीय विश्व बैंक प्रमुख बनने पर अजय बंगा को बाइडन ने दी बधाई,कही...

विश्व बैंक प्रमुख बनने पर अजय बंगा को बाइडन ने दी बधाई,कही ये बात

अमेरिका।अमेरिकी राष्ट्रपति ने विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष पद बनने होने पर बंगा को बधाई दी और कहा, अजय परोपकारों के साथ-साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को एकसाथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे विकास वित्त (डेवलपमेंट फाइनेंस) में मूलभूत बदलाव लाया जा सकेगा, जिसकी इस समय आवश्यकता है।

बाइडन ने कहा, अजय बंगा एक परिवर्तनकारी नेता होंगे, जो विश्व बैंक के अध्यक्ष पद पर विशेषज्ञता, अनुभव और नवाचार लाएंगे। वह विश्व बैंक के नेतृत्व और शेयरधारों के साथ मिलकर संस्थान को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे, क्योंकि यह वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए विकसित और विस्तारित हो रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष पद बनने होने पर बंगा को बधाई दी और कहा, अजय परोपकारों के साथ-साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को एकसाथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे विकास वित्त (डेवलपमेंट फाइनेंस) में मूलभूत बदलाव लाया जा सकेगा, जिसकी इस समय आवश्यकता है।

वित्त मंत्री (ट्रेजरी सेक्रेटरी) जेनेट येलेन ने कहा, बंगा विश्व बैंक और अन्य बहुपक्षीय विकास बैंकों को जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर काम को दोगुना करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं पर प्रगति में तेजी आएगी।

उन्होंने कहा, सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र और गैर-लाभकारी संगठनों के बीच साझेदारी बनाने का उनका ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें निजी पूंजी जुटाने और हमारी साझा महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक सुधारों में मदद के लिए विशिष्ट रूप से तैयार करता है। ऐसा करके विश्व बैंक सही एजेंडा निर्धारित करके काम कर सकता है।

मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा विश्व बैंक का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी होंगे। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान का नया प्रमुख बनाए जाने की पुष्टि होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह एक परिवर्तनकारी नेता साबित होंगे, जो विश्व बैंक के अध्यक्ष पद पर विशेषज्ञता, अनुभव और नवाचार (इनोवेशन) लाएंगे। बंगा 2 जून को कार्यभार संभालेंगे।

RELATED ARTICLES

चौबट्टाखाल को सीआरआईएफ से मिली 47 करोड़ की तीन सड़कें

चौबट्टाखाल को सीआरआईएफ से मिली 47 करोड़ की तीन सड़कें महाराज ने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया सतपुली (पौड़ी)। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल...

Buddha Purnima: राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने अपने संदेश में एकता का किया आह्वान

श्रीलंका।श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को अभूतपूर्व आर्थिक संकट के कारण कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे श्रीलंकाई लोगों से एक समृद्ध...

नेपाल में निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटना में तीन घायल

नेपाल।नेपाल का एक निजी हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना शुक्रवार को पूर्वी नेपाल में घटी, जिसमें एक पायलट...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड

रुद्रपुर।भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने रुद्रपुर में एक सोलर प्लांट का शुभारंभ किया। इस दौरान सचिन तेंदुलकर...

अब प्यास बुझाना 15 प्रतिशत तक होगा महंगा

देहरादून।एक अप्रैल से प्रदेश की जनता के लिए हलक तर करना भी महंगा हो जाएगा। जल संस्थान की ओर से पानी के बिल में...

CM धामी यूपी, राजस्थान में रैली करेंगे,धामी सरकार के बड़े फैसलों को राष्ट्रीय स्तर पर भुनाएगी भाजपा

देहरादून।भाजपा धामी सरकार के समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, दंगा रोधी कानून, लैंड जिहाद, जबरन धर्मांतरण रोकने के कानून को राष्ट्रीय स्तर...

चिपको आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ:माता मंगला ने गौरा देवी के परिजन को सम्मानित किया

चमोली।चिपको आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ पर रविग्राम खेल मैदान में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चिपको नेता गौरा देवी...

Recent Comments