हेल्थ

राहत की खबरः देश में कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट

दिल्ली।देश में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1223 नए मामले सामने आए हैं, जो कि बीते दिनों के मुकाबले कम आंकड़ा है। इससे साफ है कि देश में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 16498 हो गए हैं। 12 मई को देश में 1580 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे। अब ताजा आंकड़ों से साफ है कि कोरोना के नए मामले में गिरावट आ रही है। दूसरी तरफ कुल एक्टिव मामले भी कम हो रहे हैं।

राज्यों की बात करें तो अधिकतर राज्यों में भी कोरोना के एक्टिव मामले कम हुए हैं। बिहार में कोरोना के मामले 239 रह गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 483, दिल्ली में 399, गुजरात में 224, हरियाणा में 420, कर्नाटक में 356 सक्रिय मामले हैं। जिन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं, उनमें केरल (4593), महाराष्ट्र (1032), ओडिशा (3143), पश्चिम बंगाल (2111) का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *