उत्तराखंड

राजकीय पॉलिटेक्निक नरेन्द्रनगर में नए भवन एवं डिजिटल लाइब्रेरी का भूमि पूजन एवं शिलान्यास हुआ

टिहरी। आज नाबार्ड योजना के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक,नरेंद्र नगर में द्वितीय फेस निर्माण कार्यों एवं डिजिटल लाइब्रेरी का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राजेंद्र सिंह भंडारी ब्लाक प्रमुख नरेंद्र नगर,राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नगर, निदेशक प्राविधिक शिक्षा आर.पी गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक प्राविधिक शिक्षा परिषद डॉ मुकेश पांडे, कार्यदाई संस्था के सीजीएम चंदन सिंह रजवार, प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद सजवाण,संस्था प्रधानाचार्य आलोक शर्मा की उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा प्रदेश एवं देश के विकास हेतु छात्र शक्ति का आह्वान किया गया। उनके द्वारा छात्रों को अनुशासित जीवन हेतु तथा अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु निर्देश दिए गए। मंत्री द्वारा नरेंद्र नगर पॉलिटेक्निक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्य एवं डिजिटल लाइब्रेरी का भूमि पूजन किया जाना अपना सौभाग्य बताया गया। मंत्री द्वारा बताया गया कि 1975 में स्थापित इस पॉलिटेक्निक में वर्तमान में 7 पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा कोर्स चल रहा है एवं प्रदेश के 71 संस्थाओं में ब्रांच वार प्रवेश क्षमता वार पांचवें स्थान पर है तथा 71 पॉलिटेक्निक में तीन पॉलिटेक्निक नरेंद्र नगर विधानसभा के अंतर्गत आते हैं।इस मौके पर तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा अपना अभिभाषण में विभाग के बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने मंत्री जी के प्रयास से नरेंद्र नगर पॉलिटेक्निक में 35.62 करोड़ की लागत से नए भवन का निर्माण संभव हो पाया है तथा सत्र 2022- 23 मई 3 नए पाठ्यक्रम सिविल एवं एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, गेमिंग एवं एनिमेशन भी प्रारंभ हुए है।नए भवन के निर्माण से लैब, प्रयोगशाला, व्याख्यान कक्ष आदि की कमी पूर्ण हो सकेगी।

इस अवसर पर कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के द्वारा निर्माण कार्य के बारे में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया तथा 2 वर्षों में कार्य पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया गया। राजेंद्र सिंह भंडारी ब्लाक प्रमुख नरेंद्र नगर द्वारा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, अध्यक्ष नगर पालिका ने नरेन्द्रनगर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।अंत में संस्था प्रधानाचार्य आलोक मिश्रा द्वारा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, कार्यदाई संस्था के मुख्य महाप्रबंधक चंदन रजवार, प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद सिंह सजवाण,सहायक अभियंता अनूप भंडारी एवं समस्त व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *