उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता(नगर)राजीव सैनी ने पुरकुल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया,दिए ये जरूरी निर्देश
देहरादून।आज उत्तराखंड जल संस्थान,देहरादून के अधीक्षण अभियंता(नगर)राजीव सैनी ने अधिशासी अभियंता संजय सिंह(उत्तर शाखा) और सहायक अभियंता अभय भंडारी के साथ पुरकुल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया।
अधीक्षण अभियंता ने अधिकारियों को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट मानकों के अनुरूप संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट संचालन में बरती जा रही कमियों हेतु अनुबंधित फर्म के कर्मचारियो एवं प्रतिनिधियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए और साथ ही साथ पेयजल के नमूने प्रयोगशाला निरीक्षण हेतु एकत्रित किए गए।