टिहरी।टिहरी की बालगंगा तहसील में सेंदुल-पटुड़ गांव मोटर मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत होने से होल्टा गांव में मातम पसर गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन उनके जिंदा होने की आस में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े लेकिन वहां पांचों के शव देखकर वह सुधबुध खो बैठे।परिवार के लोग जहां सांत्वना देने गए थे, उस राजगांव में भी शोक छा गया।
शुक्रवार को होल्टा गांव का गबर सिंह अपनी पत्नी बबली देवी और भाभी उर्मिला देवी, सोना देवी और तुलसी देवी के साथ भाई की बहू के पिता की मौत पर सांत्वना देने राजगांव गए थे। रिश्तेदारों को ढांढस बंधाने के बाद वह अपराह्न तीन बजे घर लौटने के लिए कार में बैठ गए थे लेकिन बैक करते समय कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।