उत्तराखंड

सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी ने इंजीनीयरों को दिए ये जरूरी निर्देश

देहरादून। सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी ने जल जीवन मिशन का टारगेट पूरा करने को इंजिनियरों को मौके पर जाकर काम करने के निर्देश दिए। खासतौर पर एसई स्तर के अफसरों को फील्ड में रह कर निगरानी करने को कहा। साफ किया की हर महीने का टारगेट बना कर काम पूरा किया जाए। वन विभाग से जुड़े सभी मसलों का तेजी से निस्तारण किया जाए। ताकि योजनाओं का काम न लटके|।सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में सचिव पेयजल ने कहा कि पेयजल एजेंसियां जल जीवन मिशन का काम तय समय में पूरा करें। सभी योजनाओं पर जल्द काम शुरू किया जाए। 15 दिन के भीतर सभी कार्यों का वर्क अवार्ड कर दिया जाए। जो योजनाएं वन विभाग की एनओसी न मिलने के कारण लटकी हैं, उनसे जुड़ी ओपचारिकताओं को जल्द पूरा कराया जाए। एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ काम शुरू किया जाए। बैठक में अपर सचिव उदयराज, सीजीएम नीलिमा गर्ग, मुख्य अभियंता एससी पंत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *