उत्तराखंड

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने प्रांतीय महामंत्री रमेश बिंजोला के नेतृत्व में अपर सचिव पेयजल उदयराज से मुलाक़ात की

देहरादून।प देहरादून 8 जून 2023 उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल रमेश बिंजोला प्रांतीय महामंत्री के नेतृत्व में अपर सचिव पेयजल श्री उदय राज जी से मिला तथा कर्मचारियों की न्यायोचित मांग को लेकर एक ज्ञापन अपर सचिव पेयजल के माध्यम से पेयजल सचिव को दिया गया जिसमें अपर सचिव पेयजल द्वारा कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया प्रतिनिधिमंडल को यह भी आश्वस्त किया गया कि सचिव पेयजल से शीघ्र ही संगठन की वार्ता कराई जाएगी तत्पश्चात कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल मुख्य महाप्रबंधक महोदय श्रीमती नीलिमा गर्ग से मिला उनके द्वारा भी मांग पत्र पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया जिसमें प्रमुख मांगे निम्नवत है l

उत्तराखंड जल संस्थान एवं पेयजल निगम का एकीकरण एवं राजकीय करण किया जाए राजकीय कर्मियों की भांति उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मियों को भी शीघ्रता शीघ्र गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जाए आईटीआई धारकों की पदोन्नति विद्युत एवं सिंचाई विभाग की भांति कनिष्ठ अभियंता के पदों पर की जाए दिनांक 1 नवंबर 2003 को विनियमित हुए कर्मचारी जो कि दिनांक 1 सितंबर 1996 से सहत वेतनमान प्राप्त कर रहे थे की दिनांक 1 सितंबर 1996 से सेवा की गणना करते हुए 1 नवंबर 2003 से तदनुसार वेतन निर्धारण किया जाए तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार शीघ्र लाभ प्रदान किया जाए पूर्व में विभाग द्वारा दी जा रही राशिकरण की सुविधा को शीघ्र बहाल किया जाए उत्तराखंड जल संस्थान के ढांचे को पुनर्गठित करते हुए स्वीकृत कराया जाए 2004 के बाद नियुक्त समस्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ अनुमन्य कराया जाए आईटीआई धारक पंप चालकों का ग्रेड पे 1900 से 2400 का लाभ शीघ्र अनुमन्य किया जाए पीटीसी कर्मचारियों का ₹2000 प्रतिमा मानदेय बढ़ाया जाए श्री लीलाधर मेहंदीरत्ता का ग्रेजुएटी एवं पीएफ का शीघ्र भुगतान हेतु आश्वासन दिया गया प्रतिनिधिमंडल में रमेश बिंजोला प्रांतीय महामंत्री श्याम सिंह नेगी मंडल अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा मीडिया प्रभारी धन सिंह चौहान आदि कर्मचारी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *