उत्तराखंड

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक को लिखा पत्र,कही ये बात

देहरादून। दिनांक २१/१०/२०२३ देहरादून उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश की आज दिनांक २१/१०/२०२३ कोएक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जल संस्थान कार्मिको की मूलभूत समस्याओं पर विस्तृत वार्ता की गयी जिसमें मुख्य रूप से जल संस्थान कार्मिको को गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जल संस्थान कार्मिको को इस योजना दिनांक ०१/१०/२०२३ से लागू किया गया है जबकि सी एस सी सेन्टरो द्वारा अवगत कराया गया है कि पोर्टल पर जल संस्थान के कार्मिको का डाटा प्रदर्शित नहीं हो रहा है इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है जबकि कर्मचारियों के वेतन से माह अप्रैल २०२३ से प्रत्येक माह अंशदान काटा जा रहा है इसके साथ साथ आई टी आई धारक कर्मचारियों को सिंचाई व विद्युत विभाग की भांति २४०० ग्रेड वेतन का लाभ दिया जाए

(२) रिक्त पदों पर शीघ्र अति शीघ्र पदोन्नति की जाए

(३) जिन शाखाओं में वाहन भत्ता स्वीकृत नही हुआ है उन शाखाओं में वाहन भत्ता शीघ्र स्वीकृत किया जाए

(४) समूह घ से समूह ग में पदोन्नति की जाए

(५) जल संस्थान का पुनर्गठित ढांचा शीघ्र कराया जाए

(६) उत्तराखंड जल संस्थान के पुनरीक्षित ढांचे में बाहरी श्रोत के माध्यम से डाटा एन्ट्री आपरेटरो के स्वीकृत पदों के साक्षेप वर्तमान में कार्यरत डाटा एन्ट्री आपरेटरो का समायोजन किया जाए

(७) पी टी सी कर्मचारियों का मानदेय बढाया जाए

(८) उपनल/संविदा कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन दिया जाए आदि के सम्बन्ध में।

दिनांक २७/१०/२०२३ को अधिशासी अभियन्ता कार्यालय पन्तदीप हरिद्वार में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आहुत की गयी है प्रदेश महा मंत्री रमेश बिन्जोला द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया है कि यदि समय रहते कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं का समाधान नही होता तो दिनांक २७/१०/२०२३ में होने वाली बैठक में आन्दोलन की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जोशी प्रदेश कार्य कारी अध्यक्ष धन सिंह नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल महेश राम गढवाल मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी गढवाल मण्डल महा मंत्री शिशुपाल रावत कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष रमेश आर्य कुमाऊँ मण्डल महा मंत्री मनोज सक्सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप मल्हौत्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष लाल सिंह रोतैला आदि वर्चुअल बैठक में उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *