देहरादून।उत्तराखंड पेयजल निगम में हाल ही में हुए अधीक्षण अभियंताओं के बड़ी संख्या में हुए तबादले से विभाग में खलबली मची हुई है।निगम के MD ने अधीक्षण अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया था।जिससे नाराज होकर कई अधीक्षण अभियंता स्थांतरण आदेश के विरुद्ध कोर्ट से स्टे लेकर आए है।विभागीय सूत्रों का कहना है अधीक्षण अभियंता कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी इस असमंजस की स्थिति में है निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से सम्बंधित कागजी पत्रों में किस अधीक्षण अभियंता के हस्ताक्षर कराएं।?
इन अधीक्षण अभियाताओं कार्यालयों के कक्ष में निगम के MD के आदेश के अनुसार स्थान्तरित अधीक्षण अभियंता बैठ रहे है।अब अधीक्षण अभियंताओं के कर्मचारियों को समझ नही आ रहा है उनके अधीक्षण अभियंता कोर्ट से स्टे लाए हुए अभियंता है या MD के आदेश के अनुसार कार्यालय में आये नये अधीक्षण अभियंता।इन अधीक्षण अभियंताओं कार्यालय के कर्मचारियों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।