बागेश्वर।उत्तराखंड में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। अब हर जिले में विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। इन्हीं में से एक है बागेश्वर। अब बागेश्वर की तस्वीर बदलने वाली है। जिले के एक करोड़ से अधिक 58 विकास कार्यों को मुख्यमंत्री 30 नवंबर को वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
नुमाइखेत मैदान पर प्रभारी जिला मंत्री सौरभ बहुगुणा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सोमवार को विकास भवन सभागार पर आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने अधिकारियों को लोकार्पण एवं शिलान्यास की सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए।