उत्तराखंड

उत्तराखंड में 8 दिसंबर से शुरू होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट,CM धामी ने कही ये बात

देहरादून।धामी सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से इन्वेस्टर्स समिट करने जा रही है।उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के लिए 8 और 9 दिसंबर की तारीख तय की गई है।दिसंबर शुरू होते ही प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। सीएम धामी भी बड़ी करीबी से इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।साथ ही सीएम धामी प्रदेश में निवेश को लेकर पिछले दो तीन महीनों से देश विदेश में उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं और साथ ही सीएम धामी रोड शो से जरिये इन्वेस्टर्स को उत्तराखंड में आमंत्रित करने में लगे हैं। अब धीरे धीरे इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तारीख नजदीक आ रही है।जिससे सरकार के साथ ही शासन प्रशासन में हलचल बढ़ गई है।उत्तराखंड में 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ पर सीएम धामी ने बयान दिया है।सीएम धामी ने कहा उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से काफी उम्मीदें हैं।उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिये प्रदेश में काफी निवेश आएगा।इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *