उत्तराखंड

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनीयर्स महासंघ ने महासंघ के आन्दोलन के बाद ए०सी०पी०, वाहन भत्ता एवं वेतन विसंगति के शासनादेश निर्गत होने की खुशी में सम्मान समारोह आयोजित किया

देहरादून।आज दिनांक 15.12.2023 को उ0डि०इं० महासंघ के 08 माह के आन्दोलन के बाद ए०सी०पी०, वाहन भत्ता एवं वेतन विसंगति के शासनादेश निर्गत होने की खुशी में प्रान्तीय अध्यक्ष इं० एस०एस० चौहान, महासचिव इं० मुकेश रतूडी, चैयरमेन परशुएसन समिति इं० अनिल सिंह पंवार, घटक संघ लो०नि०वि० के प्रान्तीय अध्यक्ष इं० आर०सी० शर्मा, सिंचाई विभाग के प्रान्तीय अध्यक्ष इं० भरत सिंह डांगी, पेयजल निगम के प्रान्तीय अध्यक्ष इं० रामकुमार, जल विद्युत निगम के प्रान्तीय अध्यक्ष इं० पंकज सैनी, चैयरमेन संघर्ष समिति इं० विरेन्द्र सिंह गुंसाई, महामंत्री लो०नि०वि० इं० छबील दास सैनी, वाईस चैयरमेन संघर्ष समिति इं० शिवराज सिंह लोधियाल, मण्डल अध्यक्ष इं० जगमोहन सिंह रावत एवं अन्य प्रान्तीय पदाधिकारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम जनपद देहरादून के द्वारा प्रान्तीय कार्यालय- सद्भावना भवन, यमुना कॉलोनी में आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष इं० सुरेन्द्र श्रीकोटी, द्वारा की गई, बैठक का संचालन इं० आशीष यादव, जनपद सचिव द्वारा किया गया।

वक्ताओं द्वारा कनिष्ठ/अपर सहायक अभियन्ता को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रथम ए०सी०पी० ग्रेड पे रू0 5400 का शासनादेश के लाभ दिये जाने, वाहन भत्ता पुनरीक्षित करने एवं सहायक अभियन्ता को कार भत्ता अनुमन्य कराये जाने एवं वेतन विसंगति के शासनादेश जारी होने पर हर्ष व्यक्त किया गया एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी को इसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जनपद अध्यक्ष इं० सुरेन्द्र श्रीकोटी द्वारा कहा गया कि उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के इतिहास में प्रथम बार ऐसा हुआ है मात्र 02 दिन की हड़ताल के पश्चात् इतनी उपलब्धिया प्राप्त हुई है जो मील का पत्थर साबित होंगी। जनपद सचिव इं० आशीष यादव द्वारा बताया गया कि प्रान्तीय अध्यक्ष एवं प्रान्तीय महासचिव द्वारा सभी घटक संघों के प्रान्तीय पदाधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर शासन में कई दौर की वार्ता के पश्चात् यह उपलब्धियां प्राप्त हुई है। चैयरमेन परशुएसन समिति इं० अनिल सिंह पंवार द्वारा प्रान्तीय अध्यक्ष जी को कैप्टन कूल की संज्ञा देते हुये कहा गया कि उनके द्वारा बहुत ही संयम रखते हुये शासन स्तर पर वार्ता की गयी जिसके परिणामस्वरूप महासंघ इन उपलब्धियों को हासिल कर पाया है।

प्रान्तीय महासचिव इं० मुकेश रतूडी द्वारा कहा गया कि अभी हमारे अन्य अनिर्णित बिन्दुओं पर शासन स्तर पर वार्ता का दौर लगातार जारी है जल्द ही और उपलब्धियां प्राप्त कर ली जायेंगी। प्रान्तीय अध्यक्ष इं० एस०एस० चौहान द्वारा सम्मान समारोह आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा गया कि इन उपलब्धियों के लिए प्रान्त के सभी सम्मानित सदस्य जो प्रान्तीय नेतृत्व के एक आहवाहन पर हड़ताल पर कूद गये थे बधाई के पात्र है इसी एकता के साथ हम अन्य अनिर्णित बिन्दुओं पर सकारात्मक कार्यवाही करवा लेंगें। प्रान्तीय अध्यक्ष जी द्वारा समस्याओं के निराकरण होने पर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में उ०डि०ई० महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इं० सतेन्द्र सिंह चौहान, प्रान्तीय महासचिव इं० मुकेश रतूडी, चैयरमेन परशुएसन समिति इं० अनिल सिंह पंवार, चैयरमेन / वाईस चैयरमेन संघर्ष समिति इं० विरेन्द्र सिंह गुंसाई, इं० शिवराज सिंह लोधियाल, प्रान्तीय मंत्री वित्त इं० शान्तनु शर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष / महामंत्री उ०डि०इं० संघ लो०नि०वि०, इं० रमेश चन्द्र शर्मा, इं० सी०डी० सैनी, प्रान्तीय अध्यक्ष उ०डि०इं० संघ सिंचाई विभाग इं० भरत सिंह डांगी, इं० रामकुमार प्रान्तीय अध्यक्ष, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, प्रान्तीय अध्यक्ष / महासचिव उ०डि०इं० संघ जल विद्युत निगम इं० पंकज सैनी, इं० भानु जोशी, इं० जगमोहन सिंह रावत मण्डल अध्यक्ष गढवाल, प्रान्तीय संगठन सचिव कुमांऊ इं० पंकज मेहरा, उ0डि०ई० संघ लघु सिंचाई विभाग के उपाध्यक्ष इं० त्रम्बयक गैरौला इं० मुकेश बहुगुणा, इं० होशियार सिंह गुंसाई, शाखा अध्यक्ष/सचिव, देहरादून इं० पूजा श्रेष्ठ, इं० दिनेश वर्मन, शाखा अध्यक्ष, ऋषिकेश इं० आशीष बिष्ट, इं० राहुल सैनी शाखा सचिव ऋषिकेश, शाखा अध्यक्ष / सचिव, डाकपत्थर इं० प्रदीप कुमार, इं० प्रीतम तोमर, इं० मुकेश डिमरी, इं० मृत्युंजय, इं० अखिलेश सिंधवाल, इं० दीपक बहुगुणा, इं० अमित रावत, इं० आलोक बडोनी, इं० आशुतोष कमल पाण्डेय आदि सदस्य उपस्थि रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *