अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म ”तन्वी दि ग्रेट” की शूटिंग लैंसडौन में शुरू
पौड़ी।इन दिनों लैंसडौन में सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी दि ग्रेट’ का फिल्मांकन चल रहा है। शूटिंग में लैंसडौन के कई स्थानीय कलाकारों को भी अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ के साथ काम करने का अवसर मिला है।स्थानीय कलाकार रयात इकबाल, सक्षम खंडेलवाल, रीमा रावत, राहुल नेगी, खुशी, तुषार अरोड़ा, ऋषभ माहरा, कपिल अरोड़ा, सूरज माहरा ने बताया कि फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर के साथ काम करना उनके लिए सपना था जो अब जाकर साकार हुआ।लैंसडौन में बीते 8 मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। फिल्म के कुछ दृश्यों का फिल्मांकन चर्च रोड, सेना के अलकनंदा शॉपिंग काॅप्लेक्स, एसबीआई रोड पर किया गया।