उत्तराखंड

पेयजल अभियंताओं के हुए प्रमोशन,देखिये लिस्ट

उत्तराखण्ड जल संस्थान के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियन्ता /अपर सहायक अभियन्ता से सहायक अभियन्ता (डिप्लोमा कोटा) की चयन वर्ष 2023-24 में घटित रिक्तियों पर चयन हेतु सचिय, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पत्र संख्या-69/03/ई0-4/डी०पी०सी०/2024-25, दिनांक 24.06.2024 द्वारा उपलब्ध करायी गयी चयन समिति की संस्तुतियों के आधार पर निम्नलिखित कनिष्ठ अभियन्ता/अपर सहायक अभियन्ताओं को सहायक अभियन्ता (वेतनमान रू0 15600-39100, ग्रेड पे० रु० 5400/- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-10) के पदों पर पदोन्नत किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं :-

(1) श्री प्रमोद चन्द

(2) श्री अनूप सेमवाल

3-श्री सोहन सिंह जेठूड़ी

(4) श्री अनिल परिहार

(5) श्री भगत सिंह रावत

(6) श्री विनय सिंह विष्ट

2. उपरोक्तानुसार पदोन्नत अभियन्ता वर्तमान तैनाती स्थल / शाखा में ही सहायक अभियन्ता के वेतनमान में कार्यभार ग्रहण करेंगे तथा उनकी नियमित तैनाती के विषय में पृथक से आदेश निर्गत किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *