इस IAS अधिकारी के प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल बढ़ाई गई
देहरादून।
उत्तराखंड कैडर की IAS अधिकारी ज्योति यादव (बैच 2009) की प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल बढ़ाई गई !!
अब ज्योति यादव वर्ष 2026 तक केंद्र में ही प्रतिनियुक्ति पर ही तैनात रहेगी !!
बता दें कि ज्योति यादव इस वक्त केंद्र में डायरेक्टर कॉमर्स की जिम्मेदारी संभाल रही है।
वह वर्ष 2019 से विभिन्न पदों पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात है।
उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी मंगेश घिल्डियाल की प्रतिनियुक्ति अवधि इस वर्ष के अक्टूबर माह में खत्म हो रही है।
मंगेश इस वक्त प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात हैं। चर्चा है कि मंगेश अक्टूबर माह में घर वापसी कर सकते हैं।
लेकिन उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि के संबंध में फिलहाल तस्वीर साफ नही हो पाई है।