CM धामी ने इंडस्ट्रियल एक्सीलेंस अवार्ड-2024 कार्यक्रम में उद्यमियों को सम्मानित किया
CM धामी ने इंडस्ट्रियल एक्सीलेंस अवार्ड-2024 कार्यक्रम में उद्यमियों को सम्मानित किया
देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार राजपुर रोड स्थित होटल में एक चैनल द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल एक्सीलेंस अवार्ड-2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अनेक उद्यमियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने आर्थिक जगत से जुडे उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि देश व राज्य की प्रगति एवं आर्थिक विकास में उद्योग समूहों की बड़ी भूमिका है। उद्योग समूह न केवल रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं बल्कि समाज के हर वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में भी औद्योगिक विकास की गौरवशाली परंपरा रही है। जो आज भी निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय राज्य को औद्योगिक क्षेत्र में मिले पैकेज के कारण राज्य में कई बड़े उद्योग समूह आये। जिस कारण राज्य के युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य ने औद्योगिक क्षेत्र में न केवल देश भर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ने पूरे देश और दुनिया में उत्तराखण्ड के प्रति सकारात्मक सोच को प्रदर्शित किया है। राज्य सरकार उद्योग के क्षेत्र में भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है तथा इस दिशा में आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रदेश उत्तराखण्ड इन्वेस्टर्स समिट से निवेश प्रोत्साहन और रोजगार सृजन दोनों ही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड इन्वेस्टर्स समिट के बाद उत्तराखण्ड में 03 लाख 56 हजार करोड़ रुपए के एम. ओ. यू. हुए। जिसमें से आज लगभग 77 हजार करोड़ रुपए के ग्राउंडिंग पर भी काम शुरू हो गया है।
इस अवसर पर सचिव उद्योग श्री विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी सहित उद्योग समूह से जुडे उद्यमी उपस्थित थे।