मुख्य सचिव के द्वारा उच्च स्तर की बैठक में निर्णय करने के आश्वासन पर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की रैली स्थगित
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखण्ड
************************
दिनांक 2-9-24
मुख्य सचिव के द्वारा उच्च स्तर की बैठक में निर्णय करने के आश्वासन पर 3-9-24 की रैली स्थगित ।
———————
सार्वजनिक निगमौ /निकायौ/उपक्रमौ में लगातार सेवा कर रहे दैनिक वेतन/संविदा/विशेष श्रेणी/उपनल/पी टी सी आदि कार्मिकों को नियमितीकरण करने को लेकर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ लगातार धरना / प्रदर्शन के माध्यम से आन्दोलन रत है महासंघ द्वारा
दिनांक 3-9-24 को विशाल रैली परेड ग्राउंड से सचिवालय तक प्रस्तावित थी ।
रैली में बहुत बड़ी संख्या में कार्मिकौ के समर्पित होने पर निगमौ /निकायौ/उपक्रमौ में परिवहन /पानी /पर्यटन आदि व्यवस्थाओं पर भारी प्रभाव को देखते हुवे मुख्यसचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा 5-9-24 को सचिवालय में मुख्यसचिव की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव कार्मिक, वित्त व सार्वजनिक उधोग विभाग के साथ प्रबन्धक निदेशक परिवहन निगम , जल निगम , वन निगम ,गढ़वाल मण्डल विकास निगम , कुमाऊं मण्डल विकास निगम , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान , के साथ राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैठक बुलाई गयी है ।
मुख्य सचिव के द्वारा दिये गये आश्वासन के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाये जाने पर 3-9-24 की महारैली को स्थगित किया गया।।।
महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गौसाई द्वारा कहा गया कि मुख्य सचिव स्तर की बैठक में प्रदेश में सार्वजनिक निगमौ /निकायौ/उपक्रमौ मैं लगातार कार्य करने दैनिक/संविदा/विशेष श्रेणी/उपनल/आउटसोर्स( ठेकेदारी) पी टी सी पर कार्य करें हजारौ कार्मिकौ के भविष्य का निर्णय होना तय है। श्री गौसाई द्वारा समस्त कार्मिकौ का आह्वान किया कि यदि शासन स्तर पर सामाजिक सुरक्षा के तहत लम्बे समय से दैनिक/संविदा/विशेष श्रेणी/उपनल/आउटसोर्स( ठेकेदारी ) पी टी सी आदि कार्मिकौ के नियमितीकरण पर ठोस व्यव्स्था नहीं बनाई जाती तो महासंघ अगले आन्दोलन के लिये बाध्य होगा ।
महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश पन्त द्वारा शासन द्वारा वार्ता का समय दिये जाने को नियमितीकरण पर सकारात्मक कार्यवाही बताते हुवे रैली को स्थगित किये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी ।।महासंघ के महासचिव बी एस रावत द्वारा रैली को स्थगित कर वार्ता के माध्यम से समस्यौ के समाधान करना कार्मिक हित बताते हुवे रैली स्थगित की गयी ।।