खेल

दून में 15 सितंबर से शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग, हार्डी संधू करेंगे ग्रैंड ओपनिंग

दून में 15 सितंबर से शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग, हार्डी संधू करेंगे ग्रैंड ओपनिंग

देहरादून।उत्तराखंड में UPL(uttarakhand premier league) की तारीखों का आगाज हो गया है। UPL(uttarakhand premier league) के आयोजक उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन और एसएस स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने इस संबंध में जानकारी साझा की।उत्तराखंड में उत्तराखंड प्रीमीयर लीग 15 से 22 सितंबर 2024 तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी महिम वर्मा ने बताया उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में आठ अलग-अलग टीम में हिस्सा ले रही हैं. जिसमें से पांच मैन और तीन वूमेन टीम हैं. उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में भाग लेने वाली पांच फ्रेंचाइजी टीम नैनीताल एसजी पाइपर्स, देहरादून वॉरियर, पिथौरागढ़ हरिकेन, UNS इंडियन, हरिद्वार स्प्रिंग एलमस हैं. आयोजकों ने बताया सभी कॉम्पिटेटिव टीमों को अपनी टीम तैयार करने के लिए समान मौका दिया गया है. पांच पुरुष टीमों में मार्की खिलाड़ीयों में आकाश मधवाल, राजन कुमार, कुणाल चंदेला, आदित्य तरे और आर समर्थ है. तीन महिला टीमों के लिए एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी तीन प्रमुख वूमेन प्लेयर हैं।

माहिम वर्मा ने बताया विजेता टीम को 25 लाख रुपए, रनर अप टीम को 15 लख रुपए, महिला विनिंग टीम को 7 लाख रुपए और रनर टीम को 3लाख का कैश प्राइज दिया जाएगा. इसके अलावा लीग में मैन ऑफ द सीरीज और वूमेन ऑफ द सीरीज को जय हिंद इलेक्ट्रिकल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड उधम सिंह नगर की ओर से एक हाई स्पीड मोटरसाइकिल और एक हाई स्पीड स्कूटर दिया जाएगा. उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के सभी मैच सोनी चैनल के ओटीटी पर देखे जा सकेंगे. देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान एंट्री फ्री रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *