सुबह-सुबह सड़कों पर उतरे डीएम, अधिकारियों में मचा हड़कंप, सफाई कंपनी पर लगाया भारी भरकम जुर्माना
सुबह-सुबह सड़कों पर उतरे डीएम, अधिकारियों में मचा हड़कंप, सफाई कंपनी पर लगाया भारी भरकम जुर्माना
देहरादून। शुक्रवार तड़के जिलाधिकारी/ प्रशासक सविन बंसल ने घंटाघर से सर्वे चौक, सहस्त्रधारा रोड,भगत सिंह कॉलोनी,माता मंदिर रोड, कारगी चौक पहुंचकर डोर टू डोर कूड़ा उठान व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण के साथ ही कंपनियों के गैराज पहुंच व्यवस्थाओं को जांचा।
अपने औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्धारित समय पर कूड़ा कलेक्शन उचित प्रकार से ना होने पर संबंधित पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए।वहीं वर्कशॉप में 14 वाहन, तथा 18 वाहन निकासी स्थल पर मिले जिनपर पेनल्टी लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए #जिलाधिकारी ने वाहनों के मूवमेंट के सत्यापन हेतु कार्मिकों की ड्यूटी लगाने और खराब वाहनों को ठीक कराने तथा संबंधित कंपनियों की आरसी काटने के निर्देश जारी किए।
#जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित को अपने प्रदर्शन में सुधार की समीक्षा का अंतिम अवसर दिया गया है यदि निर्देशन के अनुरूप प्रदर्शन नही किया जाता है तो संपूर्ण काम वापस लिया जाएगा।