हिमालयन पब्लिक इंटर कॉलेज सनगाँव कानाताल के छात्र- छात्राओं ने बढ़ाया टिहरी जिले का मान,विद्यालय के प्रधानाचार्य महादेव मैठाणी ने कही ये बात
टिहरी।हिमालयन पब्लिक इंटर कॉलेज सनगाँव कानाताल की दो छात्राओं के द्वारा व माननीय मुख्यमंत्री भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण योजना में चयनित होने पर ,दो छात्राओं के राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में चयनित होने , एक छात्रा के जिला विज्ञान महोत्सव टिहरी गढ़वाल में तृतीय स्थान प्राप्त करने तथा विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं में विकासखंड एवँ जनपद स्तर पर चयन होने पर खुशी व्यक्त की है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महादेव मैठाणी ने बताया कि हिमालयन पब्लिक इंटर कॉलेज सनगांव ,कानाताल की कक्षा 10 दो छात्राओं कुमारी अनुष्का उनियाल एवँ कुमारी अंशिका चौहान ने विकास खण्ड चंम्बा में बोर्ड परीक्षा में टॉप 5 मेरिट में स्थान बनाया है जिसके फलस्वरूप माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड के टॉप 5 मेरिट मे स्थान बनाने वाले पांच मेधावी छात्र छात्राओं को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत इन दोनों छात्राओं का चयन हुआ है।
विद्यालयी शरदकालीन खेल कूद प्रतियोगिता में भी विद्यालय के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है जिसमें दो छात्राओं कुमारी कृष्टी एवँ कुमारी साजिया का चयनखो खो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर हुआ है साथ ही ज़िला विज्ञान महोत्सव में भी एक छात्रा कुमारी सोनिका डबराल का चयन हुआ है उन्होंने जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया है एवँ विद्यालय की खो खो प्रतियोगिता में छात्राओं की पूरी टीम का जनपद स्तर के लिए हुआ हैतथा दो छात्रों आदित्य रमोला एवँ उज्ज्वल रमोला का चयन खो खो प्रतियोगिता में जनपद स्तर के लिए हुआ है ।
विद्यालय के छात्र छात्राओं का विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयन होने पर विद्यालय प्रबन्धसमिति एवँ अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा छात्राओं एवँ शिक्षकों को बधाई दी है और सम्मानित भी किया गया ।
हर्ष व्यक्त करने वालों में विद्यालय के प्रधानाचार्य महादेव मैठाणी ,संस्थापक श्री विलोल चंद रमोला ,प्रबन्धसमिति के अध्यक्ष प्यार चंद रमोला, उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या देवी ,प्रबंधक रविन्द्र सकलानी ,सहायक प्रबंधक श्रीमती सुशीला रमोला ,श्रीमती विस्मिल्लाह ,श्रीमती नूरजहां, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ,प्रकाश शर्मा , धीरज शर्मा ,अनिल चंदरमोला, गिरीश चंद रमोला ,सुनील चंद रमोला , कुलवीर चंद रमोला ,श्री गोविंद सिंह पंवार ,श्रीमती जुबीना ,श्रीमती आशिया ,श्रीमती शबाना आदि सम्मिलित थे ।