उत्तराखंड

नौसेना सप्ताह-2024 के अवसर पर राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (NHO) में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

नौसेना सप्ताह-2024 के अवसर पर राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (NHO) में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (NHO) एवं संचालन सैन्य अस्पताल, देहरादून द्वारा किया गया।

बुधवार, 27 नवम्बर 2024, देहरादून। नौसेना दिवस (NAVY DAY), 1971 के भारत-पाक युद्ध, विशेषकर कराची पर निर्णायक हमले के दौरान भारतीय नौसेना (INDIAN NAVY) की उल्लेखनीय सफलता का प्रतीक है। 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा कराची पर हमले और पाकिस्तान पर भारत की उल्लेखनीय जीत की याद में हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।

भारतीय नौसेना इस दिन (NAVY DAY) को मनाने के लिए नौसेना सप्ताह (NAVY WEEK) समारोह के रूप में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करती है। राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (NHO) में भी नौसेना दिवस के अवसर पर सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

नौसेना सप्ताह-2023 समारोह के एक भाग के रूप में बुधवार, 27 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (NHO), देहरादून में एक रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया। सैन्य अस्पताल, देहरादून द्वारा संचालित इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (एन.एच.ओ.) के नौसेना अधिकारियों/नौसैनिकों, असैनिक कर्मियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिन्होंने इस नेक कार्य में योगदान देकर राष्ट्र के प्रति अपनी सेवा-भावना को मजबूती के साथ पेश किया।

**** रक्तदान, महादान ****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *