चार महाप्रबंधकों की कमी से जूझ रहा उत्तराखंड जल संस्थान
चार महाप्रबंधकों की कमी से जूझ रहा उत्तराखंड जल संस्थान
एक महाप्रबंधक के भरोसे चल रहा जल संस्थान
गढ़वाल और कुमाऊँ में नही है कोई महाप्रबंधक
कुमाऊँ और गढ़वाल से अभियंताओं को आवश्यक कार्यों के लिए लगानी पड़ती है राजधानी की दौड़
पौड़ी,नैनीताल,पिथौरागढ़ और मुख्यालय (TRM) चार महाप्रबंधकों की सीट खाली
देहरादून।उत्तराखंड जल संस्थान चार महाप्रबंधकों की कमी से जूझ रहा है।विभाग में पांच महाप्रबंधकों के पद है इसके सापेक्ष विभाग में एक ही महाप्रबंधक है।वर्तमान में विभाग के पास जल जीवन मिशन और वर्ल्ड बैंक जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जिम्मेेदारी है।वर्तमान में कुमाऊँ और गढ़वाल में कोई महाप्रबंधक नही है।अभियंताओं को आवश्यक कार्यों के लिए देहरादून मुख्यालय दौड़ लगानी पड़ती है।अब देखना दिलचस्प होगा की विभाग प्रदेश में चार महाप्रबंधकों की सीट कब भरता है या किसी अन्य विभाग से डेपुटेशन में अधिकारियों की व्यवस्था करता है।