उत्तराखंड

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में बापू को किया याद,पढ़िए पूरी खबर

देहरादून।2022 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने चुनावी राज्यों का भी जिक्र किया।उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर लोगों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाई। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर मुझे एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने अपने ‘मन की बात’ पोस्टकार्ड के जरिए लिखकर भेजी है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है। उससे मुक्ति के लिए इंतजार क्यों करें. यह काम हम सभी देशवासियों को आज की युवा पीढ़ी को मिलकर करना है, जल्द से जल्द करना है. इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता दें। जहां कर्तव्य निभाने का एहसास होता है, कर्तव्य सर्वोपरि होता है, वहां भ्रष्टाचार भी नहीं रह सकता।

पीएम ने जाट राजा महेंद्र प्रताप का जिक्र किया।उन्होंने कहा कि महेंद्र प्रताप ने तकनीकी स्कूल की स्थापना के लिए अपना घर ही सौंप दिया था। उन्होंने अलीगढ़ और मथुरा में शिक्षा केंद्रों के निर्माण के लिए आर्थिक मदद की थी।पीएम ने उत्तराखंड और मणिपुर का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड की बसंती देवी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी संघर्षों में ही खपा दिया।मणिपुर की लौरेंबम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने राज्य की लीबा टेक्सटाइल पर बहुत काम किया है। उन्हें भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ की. उन्होंने ‘मन की बात’ में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसलिए आज का कार्यक्रम 11.30 बजे शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है, ऐसे में हमें अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए. क्योंकि जहां कर्तव्य सर्वोपरि होता है वहां भ्रष्टाचार नहीं रह सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *