विधायक उमेश की फेसबुक पोस्ट क़ा बड़ा असर। एमडीडीए ने लिया बड़ा एक्शन
उत्तराखंड । विधायक उमेश कुमार की फेसबुक पोस्ट का एक बड़ा असर देखने को मिला है। आपको बता दें कि वरिष्ट पत्रकार व विधायक ख़ानपुर उमेश कुमार लगातार जनहित के मुद्दों के लिए आवाज उठाते रहते हैं इसी कड़ी में देहरादून के राजपुर रोड स्थित कैनाल रोड पर कुछ लोगो द्वारा लगातार पहाड़ को काटकर अवैध रूप से बाउंड्री व समतलीकरण किया जा रहा था जिससे कि भविष्य में बहुत बड़ा खतरा पैदा हो सकता था।
विधायक उमेश कुमार ने इस चिंता को फेसबुक पर जाहिर किया था जिसके बाद एमडीडीए द्वारा त्वरित इसपर कार्यवाही करते हुए वहाँ चल रहे कार्य को जहाँ रुकवा दिया है वहीं इस मामले में एमडीडीए ने एक बड़ा फैसला भी ले लिया है। अब इस सड़क पर कहीं भी मानचित्र स्वीकार नही किये जायेंगे । जिसका पोस्ट भी उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक वॉल पर साझा करते हुए लिखा है कि कौन कहता है कि आसमान पर सुराख नही हो सकता….. एक पथ्थर तो तबियत से उछालो यारो।