उत्तराखंड

सरकार मेहरबान तो MD अनिल यादव बने पहलवान, ऊर्जा निगम में अकेले संभाल रहे 5 पदों की जिम्मेदारी

देहरादून।UPCL के MD अनिल यादव हमेशा चर्चाओं मे बने रहते है।इस बार चर्चा चर्चा यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव को लेकर है, जो ऊर्जा निगमों में 5 पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।अनिल यादव के पास न केवल यूपीसीएल के एमडी का पद है, बल्कि पिटकुल के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त चार्ज उनके पास मौजूद है। इसके अलावा पिटकुल में निदेशक एचआर की भी जिम्मेदारी है।

उधर, पिटकुल में प्रबंध निदेशक के साथ ही निदेशक प्रोजेक्ट और ऑपरेशन की भी जिम्मेदारी वही संभाल रहे हैं।ऐसे में सवाल उठ रहा है कि एक अधिकारी के पास भी इतने पद होंगे तो वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कैसे कर सकता है?

इन पदों को संभाल रहे अनिल यादव

1- यूपीसीएल प्रबंध निदेशक
2- यूपीसीएल निदेशक एचआर
3- यूपीसीएल निदेशक फाइनेंस
4- पिटकुल प्रबंध निदेशक
5- पिटकुल निदेशक प्रोजेक्ट
6- पिटकुल निदेशक ऑपरेशन

यूपीसीएल आर्थिक संकट से उबरने के लिए बार-बार बिजली के दाम बढ़ाने और जनता पर सरचार्ज लगाने की मांग उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग से कर रहा है।इन सबके बीच ऊर्जा विभाग में एक ऐसा अफसर, जो एक नहीं बल्कि निगमों में कई पदों पर जिम्मेदारी संभाल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *