उत्तराखंड

सीजीएम जल संस्थान ने कल तक अपूर्ति का दिया भरोसा,एक हफ्ते से पेयजल आपूर्ति ठप

पौड़ी।जल संस्थान पौड़ी डिवीजन के सतपुली सब डिवीजन के तहत कांसखेत स्थित अवर अभियंता द्वारा संचालित असगढ़-घंडियाल-गडकोट पेयजल योजना बीते एक सप्ताह से पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। महज़ 3 दिन पश्चात क्षेत्र में पोलिंग पार्टियां भी पंहुच जायेंगीं, ऐसे में मतदान कर्मियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करना मुश्किल हो जाएगा। ग्रेविटी आधारित इस योजना के कुछ पाइप सुतारगांव के निकट क्षतिग्रस्त होने के कारण आपूर्ति बाधित हो रखी है। इनकी मरम्मत हेतु बीते 4 दिन से जल संस्थान का एक पूर्णकालिक व कुछ दैनिक मानदेय वाले कर्मी रस्मअदायगी भर को साइट पर तो जा रहे हैं लेकिन आपूर्ति बहाल करना उनके वश से बाहर हो गया है। मजबूर ग्रामीण जीप टैक्सियों के जरिये पानी ढ़ो रहे हैं, क्षेत्र में जल संस्थान व प्रशासन के ख़िलाफ़ रोष बढ़ता जा रहा है, ऐसी अव्यवस्था से आज़िज़ आकर कुछ ग्रामीण मतदान के बहिष्कार तक की बात करने लगे हैं। हालांकि, इस बीच आज जल संस्थान पौड़ी के अधिशासी अभियंता ने कहा है कि क्षतिग्रत लाइन की मरम्मत के कार्य को युद्धस्तर पर पूरा कर शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

कल्जीखाल विकास खण्ड की असगढ़-घंडियाल-गढकोट ग्रेविटी पेयजल योजना पर आपूर्ति बाधित होने सम्बन्धी सूचना मीडिया में साझा करने के बाद जल संस्थान के मुख्य महा प्रबंधक एस के शर्मा ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा देकर कहा है कि शुक्रवार शाम तक हर हाल में लाइन की मरम्मत कर दी जाएगी।शर्मा ने पलायन एक चिंतन के संयोजक रतन सिंह असवाल को दूरभाष पर यह बात कहते हुए कहा कि फ़िलहाल फौरी तौर पर चिनवाडी डांडा पम्पिंग योजना से आंशिक आपुर्ति की जा रही है लेकिन शनिवार से असगढ़ योजना से सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति हर हाल में शुरू कर दी जाएगी।सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों की बातों को गंभीरता से सुनने के लिए सीजीएम शर्मा जैसे अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *