उत्तराखंड

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ शाखा देहरादून की आज हुई महत्वपूर्ण बैठक,इन मुद्दों पर हुई चर्चा

देहरादून।आज उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की शाखा देहरादून की मासिक बैठक का आयोजन प्रांतीय कार्यालय ‘सद्भावना भवन’यमुना कॉलोनी देहरादून में किया गया ।बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर पूजा श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष देहरादून डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ तथा बैठक का संचालन इंजीनियर दिनेश वर्मन शाखा सचिव द्वारा किया गया। बैठक में अभियंता दिवस की तैयारियों एवं समितियों के गठन पर चर्चा की गई।

वक्ताओं द्वारा पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी गई साथ ही डाउनग्रेड पे पर हेतु गेट मीटिंग के साथ आंदोलन हेतु सभी सदस्यों द्वारा एक स्वर में एकजुटता का परिचय दिया गया एवं अपने हक हकूक की लड़ाई के लिए किसी भी स्तर तक जाने की बात कही गई। शाखा में उपस्थित सदस्यों की अहम भागीदारी एवं निरंतर आंदोलन के लिए कार्यशील रहने के लिए अनुरोध किया गया।

शाखा देहरादून की बैठक में डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रांतीय मंत्री वित्त इंजीनियर शांतनु शर्मा, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष इंजीनियर जगमोहन रावत ,मंडल उपाध्यक्ष इंजीनियर समीक्षा डोभाल,घटक संघ के प्रांतीय महासचिव इंजीनियर अनिल पंवार,इंजीनियर शिवराज सिंह लोधियाल, इंजीनियर अनिल बेंजवाल,इंजीनियर विकास बर्थवाल,इंजीनियर अरुण सजवाण,लघु सिंचाई के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर सोनू कुमार जनपद सचिव इंजीनियर संदीप कुमार विद्युत एवं यांत्रिकी के इंजीनियर पंकज मेहरा आदि उपस्थित रहे।

मासिक बैठक में निम्नलिखित विचार रखे गए

अभियंता दिवस के अवसर महासंघ के सभी सदस्य एकजुट होकर अभियंता दिवस मनाएंगे एवं रक्तदान अधिक से अधिक सदस्य द्वारा किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों द्वारा पूर्व में ही नाम समिति में दर्ज कराए जाएंगे।

डाउन ग्रेड पे के संबंध में सभी सदस्य एक मत में आंदोलन हेतु अपने घोषणा पत्र दिए जाने के लिए कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *