उत्तराखंड

देहरादून PWD में नहीं है स्थायी अधीक्षण अभियंता, प्रभारी से चला रहे हैं काम

देहरादून। मानसून सीजन चल रहा है। पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में भारी वारिश जारी है। जिनमें से देहरादून जनपद भी एक है। सरकार द्वारा तमाम विभागों को अलर्ट किया गया है। लोकनिर्माण विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है लेकिन क्या करें जब विभाग को लेकर हुक्मरान गंभीर न हों। कदा्वर मंत्री सतपाल महाराज के पास विभाग की जिम्मेदारी है कई बार समीक्षा बैठकों में अधिकारियों को फटकार भी चुके हैं लेकिन उसका असर अधिकारियों में दिखाई दे नहीं रहा है।

इसकी बानगी देखने को मिली देहरादून जनपद में। मानसून की दृष्टि से संवेदनशील और राजधानी होने के चलते यहां हर वक्त बीआईपी मूवमेंट बना रहता है। बावजूद इसके देहरादून लोकनिर्माण विभाग के पास एक स्थाई अधीक्षण अभियंता तक नहीं है। यहां प्रभारी अभियंता से काम चलाया जा रहा है। पहले हरिद्वार के अधीक्षण अभियंता सुनील गर्ग पर डबल चार्ज था। उनकी पंचायत चुनाव में डयूटी लगने के कारण वह व्यस्त है। दोहरी जिम्मेदारी नहीं निभा सकते थे इसलिए अब अधीक्षण अभियंता का चार्ज लोकनिर्माण विभाग सहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *