अभिनेता नाना पाटेकर ने किए बाबा केदार के दर्शन
देहरादून।मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों उत्तराखंड में हैं।इसी क्रम में वे भगवान केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे।जहां उनके साथ सेल्फी लेने वाले लोगों और तीर्थ यात्रियों की होड़ लग गई। इस दौरान नाना पाटेकर ने कहा हिमालय की गोद में प्रकृति के इस तरह के दृश्य और कहीं दिखना मुश्किल है।वह केदारधाम की सुंदरता को देखकर अभिभूत हो गए हैं।
कुछ दिन नाना पाटेकर चमोली जिले के चीन सीमा पर लगी नीती घाटी में थे।वहां 9 दिनों तक शूटिंग करने के बाद नाना पाटेकर रुद्रप्रयाग पहुंच गए हैं।रविवार को नाना पाटेकर, सिद्धार्थ और सयाली संजीव सहित उनकी पूरी टीम हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंची।
नाना पाटेकर ने सबसे पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन कर गर्भगृह में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थ यात्रियों के साथ तस्वीरें खिंचवाकर ऑटोग्राफ भी दिया। इस दौरान तीर्थ पुरोहित हिमांशु तिवारी ने नाना पाटेकर को केदारनाथ मंदिर की स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।इसके बाद पाटेकर भैरवनाथ के दर्शन के लिए निकले और फिर अपनी शूटिंग की तैयारियों में लग गए।