उत्तराखंड

जलसंस्थान का निजाम बदलने से सुधरने के बजाए पटरी से उतरी व्यवस्थायें, कर्मचारी नाराज, आए दिन हो रहे धरने-प्रदर्शन

कोटद्वार।उत्तराखंड जल संस्थान की कार्यशैली पर हमेशा सवाल उठते रहे है। कभी यहां अधीक्षण अभियंता सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता का नियम विरुद्ध ट्रान्सफर कर देता है।इस मामलें में विभाग और एचओडी इस अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो कभी रिटायर्ड अकाउंटेंट को दोबारा विभाग में नियुक्ति दे दी जाती है।इन मामलों से विभाग की नई एचओडी की कार्यशैली पर लगातर सवाल उठ रहे है।

इस बार ताजा मामला कोटद्वार से है।दीपावली के त्यौहार में बोनस न मिलने से गुस्साए जल संस्थान के फील्ड कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। दिवाली के त्यौहार में बोनस मिलने से गुस्साए पेयजल के तकनीकी फील्ड कर्मचारियों ने आज कोटद्वार जल संस्थान कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने विभाग पर कर्मचारियों के शोषण का भी आरोप लगाया।

कर्मचारियों ने कहा बोनस के साथ ही कर्मचारियों को नई वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता भी अभी तक नहीं मिला है। कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करते हुए कार्यालय में प्रदर्शन किया। वहीं मामले में अधिशासी अभियंता का कहना है कि कर्मचारियों को जल्द बोनस दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *