उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा सत्र आज से, विपक्ष के इन मुद्दों पर मच सकता है हंगामा

देहरादून।उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो जाएगा। सत्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पांच दिसंबर तक चलने वाले सत्र में कानून व्यवस्था से जुड़े अंकिता हत्याकांड और केदार भंडारी प्रकरण के अलावा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) परीक्षा घोटाले पर हंगामा होने के आसार हैं।

इन प्रमुख मुद्दों पर हंगामे के आसार

अंकिता हत्याकांड

अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में सदन के भीतर और बाहर हंगामा होने के आसार हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष के तेवर काफी तल्ख दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस सवाल उठा रही है कि वह वीआईपी कौन है, जिससे अंकिता की मुलाकात कराई जानी थी। विपक्ष इसकी सीबीआई जांच चाहता है।

यूकेएसएसएससी भर्ती :

विपक्ष उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती में हुए घोटाले की जांच को लेकर भी सवाल उठा रहा है। इस मुद्दे पर वह सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। इस मामले में भी सीबीआई जांच की मांग उठ रही है।

विधानसभा में बैकडोर भर्ती :

हाईकोर्ट की डबल बैंच के फैसले के बाद विधानसभा में बैकडोर से भर्ती हुए कर्मचारियों को बेशक बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन विपक्ष भाजपा सरकार में भर्तियों को दी गई स्वीकृति और विधानसभा में पूर्व में हुई भर्तियों के मामले में कार्रवाई न होने पर सवाल उठा सकता है।

ये भी मुद्दे

अलग-अलग विभागों में भर्ती घोटाले

गैरसैंण में सत्र कराने की मांग

कांग्रेस विधायकों के विशेषाधिकार हनन के मामले

विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने

सदन में अपने क्षेत्र के मसलों का उठाना सदस्यों का अधिकार है।

सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों और दलों से आग्रह किया गया है। मैं आशा करती हूं कि सभी सदस्य शांति और सौहार्द से सदन की कार्यवाही चलाने में पूरा सहयोग करेंगे।

– ऋतु भूषण खंडूड़ी, विधानसभा अध्यक्ष

नियमों और परंपराओं के अनुरूप सदन में सदस्य जो भी मुद्दे उठाएंगे, सरकार उनके जवाब देगी। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि सदस्यों के प्रत्येक प्रश्न और सूचनाओं का संतोषजनक जवाब मिले।-

प्रेमचंद अग्रवाल, संसदीय एवं विधायी मंत्री।

जनहित से जुड़े मुद्दों का उठाना विपक्ष का दायित्व है। हम अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। कानून व्यवस्था, भर्ती घोटाला समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें सदन में उठाएंगे। हमारी आवाज को दबाने की कोशिश हुई तो इसे सहन नहीं किया जाएगा। –

यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *