उत्तराखंड

उत्तराखंड पेयजल निगम में विभागीय वरिष्ठ अभियंता को प्रबन्ध निदेशक बनाने की भी फिर उठी मांग

देहरादून।कार्मिकों और अभियंताओं ने विभागीय वरिष्ठ अभियंता को प्रबन्ध निदेशक बनाने की मांग फिर से उठाई है।कर्मचारी नेताओं का यह भी कहना है कि वर्तमान एमडी के पास दूसरे विभागों की जिम्मेदारी है। वह पेयजल निगम को नियमित रूप से समय नहीं दे पा रहे हैं। एमडी के नियमित कार्यालय में न बैठने से जहां तमाम योजनाओं की प्रगति प्रभावित हो रही है। वहीं कार्मिकों की तमाम समस्याएं भी लटकी पड़ी हैं। वर्षों पुराने ढर्रे पर ही निगम को चलाया जा रहा है।

कर्मचारी नेताओं का कहना है कि तकनीकी विभाग को चलाने के लिए तकनीकी अफसर की नितांत जरूरत है। इसलिए जल्द से जल्द निगम में वरिष्ठ इंजीनियर को एमडी बनाया जाए। कहा कि हाईकोर्ट ने भी वरिष्ठ इंजीनियर को एमडी बनाने के आदेश दिए हैं। जिस पर शीघ्र शासन को निर्णय लेना चाहिए। उनका कहना है कि एमडी का पद प्रमोशन का पद है, जिस पर गैर इंजीनियर की नियुक्ति करके शासन और सरकार मनमानी नहीं कर सकते हैं। इस निर्णय का शुरू से ही पुरजोर विरोध किया जा रहा है।पेयजल कर्मियों का कहना है कि शासन द्वारा एमडी के पद पर गैर इंजीनियर को जबरन बैठाए रखना विभागीय हित में नहीं है। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी हस्तक्षेप की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *