Saturday, May 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

धामी सरकार ला रही बजट,अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन ने कही ये बात

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के वर्ष 2023-24 बजट में जनता के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। बजट को अंतिम रूप देने से पहले वित्त विभाग ने आम लोगों से भी सुझाव मांगे हैं। अपर मुख्य सचिव- वित्त आनंद बर्द्धन के अनुसार राज्य के हित में जो भी सुझाव होंगे, उन्हें बजट प्रस्ताव में रखा जाएगा।केंद्रीय बजट आने के बाद राज्य सरकार ने भी बजट की तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में सभी विभागों से नए वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्ताव लिए जा चुके हैं। अब दूसरे चरण में केंद्रीय बजट के प्रावधानों के अनुसार नई संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है। खासकर कृषि, पेयजल, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन पर केंद्र सरकार ने बजट में काफी फोकस रखा है।राज्य सरकार भी इन सेक्टर पर पिछले काफी समय से काम कर रही है। आम लोगों से सुझाव के लिए सरकार वाट्सअप नंबर, मेल आईडी भी जारी की है। बजट विभाग की वेबसाइट https://budget.uk. in/feedback पर भी सुझाव दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *