हल्द्वानी ।उत्तराखंड पेयजल निगम निर्माण शाखा,रानीखेत के अधिशासी अभियंता के खिलाफ गुरुवार को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ पेयजल निगम ने काले फीते बांधकर प्रदर्शन किया। इंजीनियरों ने संबंधित अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और साथ ही उच्च अधिकारियों से उनकी जांच कराने की मांग की गई है।संगठन के मंडलीय सचिव जितेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अधिशासी अभियंता की रवैया से कर्मचारी परेशान हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि उनके आदेशों से जनता के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं।लगातार निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। इसमें गर्मियों में पेयजल संकट से जूझ रहे आम लोगों की परेशानियां दुगनी हो रही है साथ ही अधिशासी अभियंता के व्यवहार से अधीनस्थ अभियंताओं का उत्पीड़न होने की बात कही।बताया कि विरोध में रानीखेत के अभियंता कार्य बहिष्कार कर रहे हैं जिनके समर्थन में कुमाऊं मंडल के डिप्लोमा इंजीनियर ने काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। बताया कि कार्रवाई ना होने पर 21 मार्च से कुमाऊं मंडल के सभी कर्यालयों में कार्य बहिष्कार किया जाएगा इस मौके पर नागेंद्र आर्य, जितेंद्र पाल, जगदीश राणा ,अनिल जुयाल, जगदीश जुयाल, राजेंद्र, विनय भट्ट, अमिता नेगी, लक्षिता उप्रेती, सीमा रावत, महेंद्र सिंह, रचना चौधरी, अभिषेक गुसाईं दीपेंद्र सिंह मौजूद रहे।