देहरादून।उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस.एस.संधू जुलाई माह मे रिटायर हो रहे है।उत्तराखंड में पहली बार विधानसभा स्पीकर के तौर पर एक महिला की ताजपोशी के बाद अब महिला को मुख्य सचिव पद भी मिल सकता है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर यह है कि राज्य में अपर मुख्य सचिव के पद पर सेवारत राधा रतूड़ी को उत्तराखंड के आला नौकरशाह का पद मिल सकता है। इसकी वजह यह है कि मौजूदा चीफ सेक्रेट्री एसएस संधू जुलाई माह् मे रिटायर हो रहे है।इसके बाद सीएस के पद के लिए राधा रतूड़ी का नाम आगे चल रहा है।असल में 1988 बैच की राधा रतूड़ी आईएएस राज्य की सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं।अगर राज्य सरकार राधा रतूड़ी के नाम पर मुहर लगाती है तो वह राज्य में कार्य करने के लिए उनके पास काफी समय होगा और वह 6 मार्च 2024 को रिटायर होंगी।