क्राइम

जल संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी ने की आत्महत्या

नैनीताल।अल्मोड़ा में तैनात जल संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी ने हल्द्वानी में खुदकुशी कर ली। उनका शव रोडवेज बस स्टेशन के पास होटल के कमरे में मिला है। मौके पर सल्फाश का डिब्बा भी बरामद हुआ है। पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम कराएगी। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी को सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टेशन के पास तिवाड़ी टूरिस्ट होटल का एक कमरा अंदर से बंद है। कमरे में गेस्ट ठहरा हुआ था। इस पर कोतवाल, एसएसआइ विजय मेहता व मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज जगदीप नेगी मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर देखा तो बेड पर शव पड़ा था। पास में सल्फाश का डिब्बा व एक बैग था। होटल के रिसेप्शन में मृतक का आधार कार्ड जमा था। जिससे शिनाख्त अल्मोड़ा के चिंकुड़ा पटगलिया, महरागांव निवासी 54 वर्षीय राधाकिशन जोशी पुत्र रमेश चंद्र जोशी के रूप में हुई।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि राधाकिशन अल्मोड़ा जल संस्थान कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार शाम छह बजे राधाकिशन ने किराए पर कमरा लिया था। देर शाम खाना खाया। इसके बाद बाहर नहीं आए। आत्महत्या की सूचना स्वजन को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *