उत्तराखंड

ऊर्जा कामगार संगठन ने आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन धरना किया स्थगित

देहरादून।उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन का अनिश्चितकालीन कार्यालय अवधि में दिया जाने वाला धारना E.C. रोड़ स्थित विद्युत वितरण मंडल ग्रामीण में बुधवार को समाप्त कर दिया गया।आईटी पार्क में तैनात कार्मिक मोहन चंद पाठक के साथ हुई मारपीट मामलें पर पुलिस द्वारा आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी न होने के विरोध मे बिजली कर्मचारी आंदोलन कर रहे है।बुधवार को देहरादून ग्रामीण मंडल के अधीक्षण अभियंता गौरव शर्मा ने डीएम और एसएसपी को इस मामले में लिखित ब्यौरा दिया गया।जिसके बाद एसपी सिटी सरिता डोभाल ने संगठन के प्रतिनिधियों को बुलाकर घटना को लेकर बातचीत की।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल,विजय बिष्ट,गंगा सिंह लवाल ने बताया कि एसपी सिटी ने कार्मिक मोहन चंद पाठक पर कलगे एससी एसटी एक्ट हटाने की जानकरी दी।एसपी सिटी से मिले आश्वासन के बाद ई.सी. रोड़ में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।साथ ही निर्णय लिया गया कि मोहन चंद पाठक के खिलाफ कोई दबाव या कार्यवाई की गई तो अनिश्चितकालीन धरना तत्काल बिना नोटिस के शुरू कर दिया जाएगा।UKD ने भी धरना प्रदर्शन का समर्थन किया।मौके पर राजेश मोहन ध्यानी,मनोज कुमार,आलोक नेगी,अशीष सती,अवतार बिष्ट,वीरेंद्र लाल,इमाम अली,सूर्यप्रकाश,मोहन पाठक,एन.एस.बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *