उत्तराखंड

टीईटी के पेंच में फंसे विशेष शिक्षा प्रशिक्षण व बीएड के 500 बेरोजगार

देहरादून।राज्य के सरकारी स्कूलों के दिव्यांग और विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए की जा रही शिक्षक भर्ती के मांगों से राजकीय विशेष शिक्षा एवं b.ed वाले 500 बेरोजगार संकट में आ गए हैं सरकार ने इस भर्ती के लिए टीईटी 01 को अनिवार्य किया है और विशेष शिक्षा एवं बीएड को टीईटी की परीक्षा में शामिल ही नहीं कराया जाता, बेरोजगारों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी शिक्षा मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह रावत को इस बाबत ज्ञापन देकर शिक्षक भर्ती की शर्तों को संशोधित करने की मांग की है बीएड विशेष शिक्षा प्रशिक्षण गोविंद गावड़ी ने कहा कि टीईटी के मानक से राज्य के करीब 500 से अधिक बेरोजगार प्रभावित हुए हैं मुक्त विश्वविद्यालय में वर्ष 2015 में बीएड विशेष का यह पाठ्यक्रम शुरू हुआ था इसे बड़ी संख्या में बीएड विशेष शिक्षा में डिग्री ली लेकिन जब टीईटी01 परीक्षा के लिए आवेदन किया जाए तो पाया कि बीएड विशेष शिक्षा को इसकी अनुमति नहीं है महानिदेशक शिक्षा बंसीधर तिवारी ने बताया कि इस विषय का परीक्षण कराया जाएगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *