उत्तराखंड

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनीयर्स महासंघ ने आज लो0नि0वि0/ सिंचाई प्रमुख कार्यालय के सम्मुख एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया,सरकार से की ये मांग

देहरादून।आज दिनांक 23.05.2023 को उ0डि०इं० महासंघ के द्वितीय चरण के आन्दोलन के क्रम में प्रमुख अभियन्ता लो0नि0वि0/ सिंचाई कार्यालय के सम्मुख एक दिवसीय गढ़वाल मण्डल धरना कार्यक्रम के क्रम में जनपद देहरादून द्वारा धरने का आयोजन किया गया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष इं० सुरेन्द्र श्रीकोटी जनपद अध्यक्ष, देहरादून, द्वारा की गई, बैठक का संचालन इं० आशीष यादव, जनपद सचिव द्वारा किया गया।

वक्ताओं द्वारा डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के सभी अनिस्तारित समस्याओं पर विस्तार से अपने विचार प्रकट किये गये तथा आतिथि तक समस्याओं पर कार्यवाही न होने पर सदस्यों द्वारा रोष प्रकट किया गया। कनिष्ठ/अपर सहायक अभियन्ता को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रथम ए०सी०पी० ग्रेड पे रू0 5400 का शासनादेश वर्ष 2015 में होने के पश्चात् भी उसका लाभ दिया जाना बहुत खेदजनक है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संवर्ग में पदोन्नति की सम्भावना अत्यन्त क्षीण होने के कारण सदस्यों की पदोन्नति नही हो पाती है, महासंघ की अतिमहत्वपूर्ण मांग सरकार से है कि डिप्लोमा इंजीनियर्स को सेवानियमावली के अनुसार पूरे सेवाकाल में तीन पदोन्नति अवश्यक रूप से दी जाय यदि पदोन्नति देना सम्भव न हो तो पूर्व की भांति तीन प्रोन्नत वेतनमान दिये जाय। कनिष्ठ/अपर सहायक अभियन्ता को वाहन अनुरक्षण भत्ता एवं सहायक अभियन्ता को कार अनुरक्षण भत्ता, पुनरीक्षित / अनुमन्य किये जाने के सम्बन्ध में पूर्व की बैठकों में निर्णय किया जा चुका हैं लेकिन इसका शासनादेश जारी नही किया गया हैं जिससे इसका लाभ संवर्ग को नही मिल पा रहा है।

उत्तराखण्ड में बाहरी एजेन्सियों को कार्य दिये जाने का विरोध वक्ताओं द्वारा किया गया। महासंघ द्वारा सदस्यों की उपरोक्त समस्याओं को सरकार / शासन स्तर पर कई बार उठायें जाने पर भी समस्याओं का निस्तारण नही हो पा रहा है। प्रान्तीय अध्यक्ष इं० एस०एस० चौहान द्वारा कहा गया कि प्रदेश के विकास में डिप्लोमा इंजीनियर्स अपनी पूर्ण भागीदारी निभाते है यदि सरकार द्वारा जल्द ही प्रदेश के डिप्लोमा इंजीनियर्स की मांगो को नही माना गया तो आगे आन्दोलन को और तेज किया जायेगा। जनपद अध्यक्ष इं० सुरेन्द्र सिंह श्रीकोटी द्वारा बताया गया कि आगामी कार्यक्रमों के अन्तर्गत क्रमिक अनशन एवं महारैली का आयोजन किया जायेगा ।

धरना कार्यक्रम में उ0डिοइं० महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इं० सतेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष इं० उपेन्द्र गोयल, प्रान्तीय महासचिव इं० मुकेश रतूडी, अतिरिक्त महासचिव इं० रमेश थपलियाल, इं रामकुमार प्रांतीय अध्यक्ष जल निगम प्रान्तीय मंत्री वित्त इं० शान्तनु शर्मा, इं० डी०एस० सरियाल, चैयरमेन / वाईस चैयरमेन संघर्ष समिति इं० विरेन्द्र सिंह गुंसाई, इं० शिवराज सिंह लोधियाल, चैयरमेन परशुएसन समिति इं० अनिल सिंह पंवार प्रान्तीय अध्यक्ष/महामंत्री उ0डिοइं० संघ लो०नि०वि०, इं० रमेश चन्द्र शर्मा, इं० सी०डी० सैनी, प्रान्तीय अध्यक्ष/महासचिव उ०डि०इं० संघ सिंचाई विभाग इं० भरत सिंह डांगी, इं० अनिल सिंह पंवार, इं० चितरंजन जोशी प्रान्तीय महासचिव उ०डि०इं० संघ ग्रा०नि०वि०, इं० मुकेश बहुगुणा, इं० जगमोहन सिंह रावत मण्डल अध्यक्ष गढवाल, इं० समीक्षा शर्मा डोभाल मण्डल उपाध्यक्ष गढवाल, इं० राहुल नेगी, इं० होशियार सिंह गुंसाई, इं० प्रीतम तोमर व महासंघ की समस्त प्रान्तीय कार्यकारिणी तथा घटक संघो के प्रान्तीय अध्यक्ष तथा महासचिव ए जनपद देहरादून के समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *