उत्तराखंड

उत्तराखंड शासन से आया ये अपडेट,इन कर्मचारियों क़ो फायदा

सचिवालय प्रशासन (अधि०) अनुभाग-01 के कार्यालय आदेश संख्या-2166/ XXX1 (1)/2014 दिनांक 08 सितम्बर, 2014 के द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय में सचिवालय सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में ग्रेड वेतन का 50 प्रतिशत सचिवालय विशेष भत्ता अनुमन्य किया गया है।

2- इस सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त लिये गये निर्णय के क्रम में उक्त सन्दर्भित कार्यालय आदेश संख्या- 2166 दिनांक 08 सितम्बर, 2014 को अधिक्रमित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि अपुनरक्षित वेतनमान (छठे वेतनमान में उक्तानुसार स्वीकृत सचिवालय विशेष भत्ते, ग्रेड वेतन के 50 प्रतिशत को पुनरीक्षित करते हुए ग्रेड वेतन का 85 प्रतिशत किये जाने श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

(i) सचिवालय विशेष भत्ते की उक्तानुसार पुनरीक्षित दरें दिनांक 01-08-2023 से प्रभावी होंगी।

(ii) सचिवालय विशेष भत्ते की उक्तानुसार पुनरीक्षित दरें मात्र सचिवालय के सवर्गीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये ही अनुमन्य होगी।

3- इस सम्बन्ध में होने वाले व्यय सम्बन्धित वित्तीय वर्ष के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-07 के लेखा शीर्षक 2052- सचिवालय सामान्य सेवायें – 00-आयोजनेत्तर- 090- सचिवालय-03-सचिवालय अधिष्ठान के अन्तर्गत सुसंगत प्राथमिक ईकाईयों के नामें डाला जायेगा।

4- यह आदेश वित्त विभाग के अशासकीय संख्या-27/XXVII (7) / 2023 दिनांक:-24-07-2023 में प्राप्त उनकी सहमति से निर्गत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *